Connect with us

गजब- डीजल चोरी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार।

उत्तराखण्ड

गजब- डीजल चोरी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार।

पिथौरागढ़– चीन सीमा को जोड़ने वाली निर्माणाधीन मुनस्यारी-मिलम सड़क पर जेसीबी व अन्य वाहनों से डीजल चोरी करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। दोनों लंबे समय से सड़क निर्माण में लगी कंपनी के वाहनों से डीजल चोरी कर रहे थे। कंपनी की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने डीजल चोरी की इस घटना का पर्दाफाश किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व मुनस्यारी-मिलम सड़क निर्माण में जुटी कंपनी के मैनेजर संतोष सिंह चौहान ने डीजल चोरी की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर सड़क निर्माण में लगी जेसीबी व अन्य वाहनों से 200 लीटर से अधिक डीजल निकाला गया था। बुधवार को पुलिस डीजल चोरों तक पहुंची। मुनस्यारी के थानाध्यक्ष गोविंद बल्लभ जोशी ने कहा तोमिक निवासी चंद्र राम व उसका बेटा सौरभ कुमार डीजल चोरी कर रहे थे। उनके पास से चोरी का डीजल बरामद हुआ। कहा धारा 389, 411 के तहत दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। टीम में एसआई विकास कुमार, मनोज बिष्ट, कांस्टेबल मनोज गणवाल, संजय सिंह शामिल रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड