उत्तराखण्ड
बेरीनाग में आयोजित हुआ रोजगार शिविर।
पिथौरागढ़– युवाओं को स्वरोजगार योजना से जोड़े जाने एवं रोजगार गतिविधियों को बढ़ाए जाने हेतु जनपद पिथौरागढ़ के समस्त विकासखण्डों में रोजगार शिविर व ऋण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित शिविर लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ प्रदान किया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरुवार को जनपद पिथौरागढ़ के विकास खण्ड सभागार बेरीनाग में स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पर्यटन,पशुपालन, ग्राम्य विकास, सहकारिता, उद्योग,खादी ग्रामोद्योग, समाज कल्याण, उद्यान आदि विभागों के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा प्रतिभाग कर विभागीय स्वरोजगार परक योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनांतर्गत लाभार्थियों से ऋण सम्बंधी आवेदन प्राप्त करते हुए स्वीकृत किए गए। शिविर में पर्यटन विभाग द्वारा होम स्टे के 6,वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के 8, पीएमईजीपी के 4, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के 16,एनयूएलएम के 18 आवेदन प्राप्त करने के साथ ही एक लाभार्थी को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि का चेक वितरित किया गया।
विकास खण्ड सभागार बेरीनाग में आयोजित स्वरोजगार शिविर में उपस्थित विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के साथ ही उन्हें स्वरोजगार से जोड़े जाने हेतु अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं, उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह इन योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए स्वरोजगार को अपनाएं,जिससे उनकी आर्थिकी मजबूत होगी। उन्होंने शिविर में आए विभिन्न विभागों व बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि वह बैंक से ऋण स्वीकृत करने के साथ ही ब्याज उपादान की राशि को कम से कम समय में स्वीकृत कर लाभार्थियों को योजनाओं का समय पर लाभ प्रदान करें।
शिविर में उद्योग, ग्राम्य विकास पर्यटन, एन.आर.एल.एम., कृषि, समाज कल्याण, उद्यान, आदि विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर उपस्थित जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारियां दी गई।
शिविर के नोडल अधिकारी जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी द्वारा विभागीय योजनाओं, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना तथा दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में इन योजनाओं लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी मजबूत करने की अपील की गई।
शिविर में क्षेत्र प्रमुख विनीता बाफिला ने कहा कि सरकार की ओर से युवाओं के लिए स्वरोजगार संबंधी अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है।
शिविर में सदस्य जिला पंचायत नंदन बाफिला,नोडल अधिकारी जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, बैंकों के प्रबंधक स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।