उत्तराखण्ड
पांच सौ किलोलीटर का पेयजल टैंक जनता को समर्पित, नेड़ा बस्ते की हजारों की जनता को मिलेगा पानी
पिथौरागढ़– विधायक चन्द्रा पन्त ने बस्ते में पानी की टंकी का शुभारम्भ किया। स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ उक्त टंकी का फीता काट कर शुभारम्भ किया गया है। इस अवसर पर माननीय विधायक महोदया ने कहा कि स्व0 प्रकाश पन्त जी पिथौरागढ़ क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या को हल करने के लिए अपनी अंतिम सांस तक प्रयासरत रहें, उनके ही प्रयास से बस्ते में पानी की टंकी निर्माण की योजना प्रस्तावित की गई थी, जिसमें हमने प्रयास कर स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण करवाया है। श्रीमती पन्त जी ने बताया कि टंकी लगभग 2 करोड़ की लागत से बनायी गयी है, इसकी क्षमता 500 किलो लीटर है। इसके निर्माण हो जाने से बस्ते, धनौड़ा, नेड़ा, पण्डा के आस-पास क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति की जायेगी। माननीय विधायक महोदया का कहना है कि पिथौरागढ़ क्षेत्रवासियों को पेयजल आपूर्ति के लिए उनके प्रयास लगातार जारी रहें हैं, ऑवला घाट पंम्पिग योजना हो या फिर घाट पंम्पिंग योजना का कार्य हो सभी सयम से पूरे किए गए है जिससे पिथौरागढ़ की पेयजल समस्याओं का समाधान होपाया है। साथ ही जहां भी पेयजल आपूर्ति की अन्य समस्यायें है उन पर भी कार्य किया जा रहा है। कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है जबकि कई जगहों के प्रस्तावों पर विभागीय कार्यवाही की जा रही है सभी प्रस्तावों पर जो भी तकनीकी खामियां आ रही है उन्हें दूर किया जा रहा है। इसके लिए वह लगातार विभागीय समीक्षा कर रही है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सीमांत क्षेत्र से हमारे लोकप्रिय विधायक श्री बिशन सिंह चुफाल जी पेयजल मंत्री है ऐसे में प्रस्तावित परियोजनाओं में तेजी से कार्य हो रहा है। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल जी भी लगातार प्रस्तावों पर विभागीय स्तर से कार्यवाही कर रहें हैं। विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज क्षेत्र में हर घर नल हर घर जल योजना से क्षेत्रवासियों को खासा लाभ मिल रहा है। जिससे सीमांत जनपद में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो पा रही है। टंकी के शुभारम्भ के दौरान स्थानीय महिलाओं, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों ने उत्साह के साथ विधायक चन्द्रा पन्त जी का स्वागत व अभिनन्दन किया।