उत्तराखण्ड
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन।
पिथौरागढ़- ज़िले की लचर स्वास्थ्य सेवा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज केमू स्टेशन में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि पिथौरागढ़ की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। जिसके वजह से जिले में आए दिन प्रसव पीड़िता महिलाओं की मौत हो रही है और नवजात लावारिस हो रहे हैं । इस दौरान पिथौरागढ़ के पूर्व कांग्रेसी विधायक मयूख महर ने कहा कि जिले से किसी भी हायर सेंटर तक जाने के लिए 6 से 7 घंटे का समय लगता है, ऐसे में पिथौरागढ़ की बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था की तरफ़ सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है । पूर्व विधायक मयूख महर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तब तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी जब तक जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं किया जाता