Connect with us

गोरंगगघाटी को पेयजल,सड़क की सौगात, विधायक चंद्रा पंत ने किया लोकार्पण।

उत्तराखण्ड

गोरंगगघाटी को पेयजल,सड़क की सौगात, विधायक चंद्रा पंत ने किया लोकार्पण।

पिथौरागढ़-झुनखोली गाँव विधानसभा क्षेत्र में रामगंगा नदी से लगा हुआ अंतिम गांव है। विधायक चंद्रा प्रकाश पंत ने आज विधायक निधि से निर्मित दिगतोली- झुनखोली सड़क का लोकार्पण किया । तीन किलोमीटर लंबी सड़क के बनने से इस क्षेत्र में रहने वाले 50 परिवारों को सड़क का लाभ मिलेगा ।


इसके इसके पहले विधायक चंद्रा पंत ने दिगतोली पेयजल योजना का भी शुभारंभ किया। दिगतोली पेयजल योजना को लेकर लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग थी। विधायक द्वारा आंवला घाट पेयजल योजना से दिगतोली क्षेत्र के 200 परिवारों को इस पेयजल योजना का लाभ मिलेगा । इस दौरान दिगतोली में 1 दर्जन से अधिक लोगों ने विधायक चंद्रा पंत पर आस्था जताते हुए बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें -  राज्य में 5000 होमस्टे को किया जायेगा ऑनलाइन


गौरतलब है कि विधायक चंद्रा पंत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि द्वारा 60 से अधिक ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया है। जिससे स्थानीय जनता को इन सड़कों का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिप उपाध्यक्ष कोमल मेहता, वरिष्ठ बीजेपी नेता भूपेश पंत, कृपाल वल्दिया, गोपू महर ,पवन खड़ायत,हेमंत बिष्ट,प्रमोद कुमार, कैलाश राम,शमशेर सिंह स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page