Connect with us

सांप के काटने से  किशोर की मौत, जीवित कर देने के दावे से मचा बवाल

उत्तराखण्ड

सांप के काटने से  किशोर की मौत, जीवित कर देने के दावे से मचा बवाल

सांप के काट लेने से मृत किशोर को जिंदा कर लेने के एक वैद्य के दावे से शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस में बवाल खड़ा हो गया। परिजन मृत किशोर के शव को वैद्य को सौंपे जाने की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अधिकारियों ने बमुश्किल स्वजनों को समझाया। इसके बाद ही परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर भटेड़ी गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर को घर में ही सांप ने काट लिए। स्वजन उसे जिला चिकित्सालय लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंचनामे की कार्रवाई के बाद किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शव के पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचाए जाने के बाद खुद को वैद्य बताने वाला एक व्यक्ति पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गया। उसने किशोर को जीवित कर देने का दावा स्वजनों के समक्ष कर दिया। इससे मृतक किशोर के स्वजनों में उसके जीवित हो जाने की उम्मीद खड़ी हो गई। स्वजनों ने पुलिस से किशोर के शव को वैद्य को सौंपे जाने की मांग करने लगे। मौजूद पुलिस कर्मियों ने इसे कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन मानते हुए पोस्टमार्टम से पहले शव सौंपने से इन्कार कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर भारी भीड़ जमा होने की सूचना तहसीलदार पंकज चंदोला और कोतवाल एमसी पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्वजनों से वार्ता की और उन्हें बताया कि मृत व्यक्ति को जीवित नहीं किया जा सकता है। बहुत समझाने पर स्वजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए। कोतवाल एमसी पांडेय ने बताया कि देर सायं पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page