उत्तराखण्ड
दारमा वैली की सडक 96 दिनों से बंद, दस दिनों में नहीं खोलने पर होगा उग्र आंदोलन ।
lधारचूला– के नेतृत्व में आज सभी तवाघाट से ढाकर ,दारमा वैली तक रहने वाली जनता के प्रतिनिधि ओर चोदासं वैली के प्रधानों ने संयुक्त रूप से तहसील धारचूला में उग्र प्रदर्शनऔर नारेबाजी की नाराज़ जनता ने दस दिन में सडक मार्ग न खुलने पर धारचूला में बीआरओ के खिलाफ बडा प्रदर्शन करने की बात कही ओर कहा की नब्बे दिनों से बन्द उक्त सडक न खुलने से क्षेत्र में भारी किल्लत होगयी है।प्रधान संगठन अध्यक्ष पूरन ग्वाल ग्वाल का कहना है कि इलाके में सरकारी गेहूं ही उपलब्ध है। अन्य चीजों का अभाव हो गया है ।
गर्भवती महिलाओं के लिये खाशी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है । हैलीकॉप्टर सेवा भी समय में नहीं मिलने से बीमार व्यक्ति मर रहे हे आज आपदा के तीन महीनों तक भी सडक मार्ग न खुलना प्रशासन का फैलियर है बीआरओ ,ओर सी पी डब्ल्यू डी मनमानी कर रही है । ज़िला अधिकारी डाॅ आशीष चौहान के लगातार दबाव के बाद भी हालात खराब है ।
जनता अब सड़कों में उतरने को मजबूर हैं । वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य आन सिह रोकाया ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है । धरना-प्रदर्शन में सभी गांवों के प्रधान ,क्षेत्रीय लोग,व दारमा ,चोदासं वैली के लोग शामिल रहे ।