पिथौरागढ़- जिलाधिकारी आशीष चौहान ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में नर्सिंग कॉलेज परिसर में बनाए गए कोविड प्राथमिक केन्द्र (सीपीसी सेंटर) का ओचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी सीपीसी को निर्देश दिए कि जिले में जितने भी कोरोना पॉजिटिव केस प्राप्त होते हैं उनकी तत्काल कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए प्रत्येक पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आए कम से कम 25 व्यक्तियों का आर टी पी सी आर सैम्पलिंग ली जाय । जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दिन जितने भी व्यक्तियों की सैम्पलिंग की जा रही हो उनकी समस्त जानकारी एवं मोबाइल नंबर आदि अपडेट रखी जाए, ताकि पॉजिटिव आने पर तत्काल कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाय। निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमारडॉ कुंदन कुमार समेत अन्य मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।