उत्तराखण्ड
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित धारचूला व झूलाघाट, झूलापुलों पर आवाजाही के समय मे हुआ बदलाव ,ये है नया समय…..
पिथौरागढ़– भारत-नेपाल सीमा पर स्थित धारचूला एवं झूलाघाट, झूलापुलों के आवाजाही के समय मे बदलाव किया गया है। अब ये झूलापुल ग्रीष्मकाल में (माह मार्च से अक्टूबर तक) प्रतिदिन प्रातः 6.00 बजे से सांय 7.00 बजे तक एवं शीतकाल में (माह नवम्बर से माह फरवरी तक) प्रतिदिन प्रातः 6.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक आवागमन के लिए खोले जाएंगे। इसके आदेश आज पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने जारी कर दिए है।
पिछले दिनों भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक में नेपाल राष्ट्र के प्रमुख जिला अधिकारी दार्चुला एवं प्रमुख जिल्लाधिकारी बैतड़ी द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर स्थित धारचूला एवं झूलाघाट झूलापुलों को खोले जाने की समयावधि प्रातः 7.00 बजे से सांय 6.00 बजे के स्थान पर ग्रीष्मकाल में (माह मार्च से अक्टूबर तक) प्रातः 6.00 बजे से सांय 7.00 बजे तक एवं शीतकाल में (माह नवम्बर से माह फरवरी तक) प्रातः 6:00 बजे से सांय 6.00 बजे तक आवागमन के लिए खोले जाने पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच सहमति बनी थी।