उत्तराखण्ड
विकास की योजनाओं का समय से पूर्ण होकर जनता को मिले लाभ,चंद्रा पंत
पिथौरागढ़– पूर्व विधायक चन्द्रा प्रकाश पन्त ने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला अधिकारी रीना जोशी से भेंट की। चन्द्रा प्रकाश पन्त जी ने बताया कि शिष्टमण्डल ने पिथौरागढ़ क्षेत्र के विकास की विभिन्न योजनाओं के विषय जिला अधिकारी के समक्ष रखें है। जिसमें क्षेत्रवासियों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए मेडिकल कॉलेज, बेस अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु उचित व्यवस्था की जायें और समय-समय पर इनका स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ भी किया जायें। पिथौरागढ़ विधानसभा में आने वाले ऐतिहासिक पंचेश्वर मंदिर तक सड़क निर्माण किया जाये, जिससे वहां धार्मिक पर्यटन को विकसिक किया जा सकें। पन्त जी ने कि डीएम से हवाई सेवाओं को सुचारू करने हेतु उचित कदम उठाये जाने की बात कहीं। इधर, शिष्टमण्डल द्वारा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु ट्यूलिप गार्डन, थरकोट झील का विकास किये जाने की बात भी कहीं है। पन्त जी ने जिला अधिकारी से क्षेत्र की इन समस्याओं को लेकर शीघ्र कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल महेता, भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष माला सौन, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सौरभ पन्त उपस्थिति रहें।