उत्तराखण्ड
बैरियरों पर सीसीटीवी से संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जाएगी।
पिथौरागढ़– अब बैरियरों पर सीसीटीवी से संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जाएगी। पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कई बैरियरों पर सीसीटीवी स्थापित किए गए हैं तो कई में इन्हें लगाने का काम जारी है।
पुलिस के मुताबिक आगामी विस चुनाव को देखते हुए बैरियरों में सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। इनकी मदद से पुलिस संदिग्ध वाहनों की आसानी से निगरानी कर सकेगी। एसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा पनार, सेराघाट व चौकोड़ी बैरियरों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। जबकि घाट, वड्डा व ऐंचोली में पहले की सीसीटीवी लगाने का काम पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा 6 अन्य बैरियरों में जल्द ही सीसीटीवी लगाए जाएंगे। कहा इनकी मदद से सभी आने-जाने वाले वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जाएगी।