Connect with us

उत्तराखंड के पहाड़ों की कला ऐपण को साड़ी में उकेरा, बनी डिज़ाइन साड़ी।

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के पहाड़ों की कला ऐपण को साड़ी में उकेरा, बनी डिज़ाइन साड़ी।

पिथौरागढ़– उत्तराखंड के कुमाऊं अंचल की लोक कला ऐपण डिजाइन से तैयार साड़ी जिसे हिलांस ऐपण साड़ी नाम दिया गया है को लांच किया गया। हिलांस ऐपण साड़ी लॉन्चिंग कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा इसको लांच किया गया।


जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए ऐपण डिजाइन से साड़ी को तैयार करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा ऐपण साड़ी को तैयार करने वाली कलाकार दीपिका चंद का धन्यवाद किया। वहीं जिलाधिकारी द्वारा हिलांस एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऐपण साड़ी के व्यवसायिक उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि ऐपण डिजाइन से तैयार साड़ी शीघ्र ही मार्केट में पहुंच सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 20 नई एसी टैम्पो ट्रेवलर सेवा शुरू, सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ

इस अवसर पर कहा कि ऐपण कला को साड़ी के अलावा अन्य उत्पादों पर भी तैयार कर इससे स्थानीय कलाकारों की आजीविका से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। जिससे कि इस कला के संरक्षण व संवर्धन के साथ-साथ इस कला से जुड़े हुए कलाकारों की आजीविका में भी वृद्धि हो सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पंचायत चुनाव की अधिसूचना आज, दोपहर 12:30 बजे होगा बड़ा ऐलान

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page