उत्तराखण्ड
पचास हजार रुपये की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार ।
पिथौरागढ़– विमल कुमार भट्ट निवासी विवेकानन्द कॉलोनी जाखनी पिथौरागढ़ की तहरीर पर जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़ में अपने बैंक खाते में 1,75,000/- रुपये जमा करने गये थे, जिसमें से 01 लाख रुपये का चैक व 75,000/- रुपये नगद जमा किये जाने थे । वादी द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति से 75,000/- रुपये की जमा पर्ची भरकर चैक व पैंसे खाते में जमा करने हेतु मदद मांगी गई तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा 01 लाख रुपये का चैक जमा किया गया तथा नगद 75000/- में से मात्र 25,000/- रुपये ही खाते में जमा किये गये तथा शेष 50,000/- रुपये लेकर फरार हो गया । जब बैंक में पता किया तो वादी के खाते में मात्र 1,25,000/- रुपये ही जमा होना पाया गया । दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा- 406/420 भा0द0वि0 के तहत मामला दर्ज था। मामले में राजेंद्र भट्ट उर्फ सुनार उर्फ राजू पुत्र हरीश भट्ट, निवासी रिखाई, पोस्ट सिमलखेत तह0 व जिला पिथौरागढ़, को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । पुलिस का कहना है कि पकड़े अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।