Connect with us

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जिला चयन समिति की 7 वीं बैठक सम्पन्न ।

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जिला चयन समिति की 7 वीं बैठक सम्पन्न ।

पिथौरागढ़– जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जिला चयन समिति की 7 वीं बैठक सम्पन्न हुई,जिसमें योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों को समिति के समक्ष रखते हुए आवेदनकर्ताओं का भौतिक एवं वर्चुअली साक्षात्कार के द्वारा आवेदन स्वीकृत किए गए। जिले के दूरस्थ विकास खण्डों से प्राप्त आवेदकों के साक्षात्कार वर्चुवल के माध्यम से लिए गए। जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में सातवें साक्षात्कार में कुल 37 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 5 व्यक्ति अनुपस्थित रहे। शेष 32 का समिति द्वारा भौतिक एवं वर्चुवल के माध्यम से साक्षात्कार कर 31 लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत किए गए, तथा 1 आवेदन को निरस्त किया गया। चयन समिति द्वारा कुल 1 करोड़ 47 लाख 15 हजार रुपये की धनराशि के कुल 31 आवेदन स्वीकृत किए गए।
साक्षात्कार के दौरान समिति के समक्ष योजनांतर्गत पॉल्ट्री फॉर्म,जनरल स्टोर, मछली उत्पादन, बकरी पालन आदि स्वरोजगार से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत, क्षेत्रीय प्रबंधक,उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के एस शर्मा, एलडीएम अमर सिंह गवाल,प्रधानाचार्य आईटीआई से जीवन चन्द्र जोशी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एस एन आर्य समेत आवेदक उपस्थित रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page