उत्तराखण्ड
पुलिस का विशेष चैकिंग अभियान, नाबालिक वाहन चलाते मिले, 25 वाहन सीज एक गिरफ्तार
पिथौरागढ़– नगर की सड़कों पर आज सुबह से ही पुलिस ने आज विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 25 वाहनों को सीज किया है। पुलिस का कहना है कि देखने में आ रहा है कि कतिपय नाबालिग बच्चों द्वारा दोपहिया वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाया जा रहा है जिससे सड़क दुर्घटना होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है व पैदल चलने वाले व्यक्तियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसी कार्यवाही के तहत पुलिस ने दोपहर तक की कार्यवाही में कुल 25 वाहन सीज किये गये व एकयुवक को गिरफ्तार किया है। वहीँ वाहन चालकों के अभिभावकों की काउन्सलिंग करने के पश्चात ही सीज वाहनों को अवमुक्त किया जाएगा ।