Connect with us

स्मैक तस्करी का सरगना पुलिस की गिरफ्त में, मुम्बई से गिरफ्तार

उत्तराखण्ड

स्मैक तस्करी का सरगना पुलिस की गिरफ्त में, मुम्बई से गिरफ्तार

पिथौरागढ़पहाड़ों की फिजाओं में स्मैक का जहर घोलकर युवाओं की जिन्दगी बर्बाद करने वाले 25 हजार के ईनामी अपराधी को पिथौरागढ़ पुलिस ने मुम्बई से धर दबोचा। उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से नशे के कारोबारियों के विरूद्ध चलाये गये सघन चैकिंग अभियान के दृष्टिगत स्मैक तस्करी में लिप्त अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि अवैध स्मैक को रजीउल्ला पुत्र जकीउल्ला, निवासी- बड़ाहाता हरी च्यूगो वाली मस्जिद के सामने वाली गली असालतपुरा थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद (उत्तर-प्रदेश), द्वारा पहाड़ों में सप्लाई किया जा रहा था । जिस पर धारा 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पहाड़ों में स्मैक सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी रजीउल्ला उपरोक्त, की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा पूर्व में अभियुक्त रजीउल्ला के रहने के ठिकानों पर दबिश दी गयी जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से गिरफ्तारी वारण्ट व कुर्की वारण्ट भी प्राप्त किये गये थे तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पच्चीस हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था । पुलिस व एसओजी टीम द्वारा सर्विलांस, साइबर सैल की मदद से अभियुक्त रजीउल्ला उपरोक्त को दिनांक 24 फरवरी 2023 की रात को दबिश देकर थाना विनोवा भावे थाना क्षेत्रान्तर्गत कुरला मुम्बई, से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त रजीउल्ला उपरोक्त गिरफ्तारी से बचने हेतु मुम्बई चला गया था जहां वह पिछले चार महीने से जूस की दुकान चला रहा था । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । पकड़े गए आरोपी रजीउल्ला के विरूद्ध थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद उ0प्र0 में वाहन चोरी व आर्म्स एक्ट में भी अभियोग पंजीकृत हैं ।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page