Connect with us

धारचूला क्षेत्र में घरेलू गैस की किल्लत,जनता परेशान

उत्तराखण्ड

धारचूला क्षेत्र में घरेलू गैस की किल्लत,जनता परेशान


धारचूला– सीमांत क्षेत्र में गैस सिलेंडर के लिए मारामारी हो रही है ।जनता को घन्टो लाइन लगाकर भी सिलेंडर नहीं मिल रहा है । धारचूला में अक्टूबर माह से बैक लॉक चल रहा है । धारचूला एजंसी के प्रभारी मुकेश जलाल ने बताया की लगातार आपूर्ति के लिए रोज पत्र देकर भी आपूर्ति नहीं मिल रही है पूर्ण रूप से आपूर्ति कुछ दिनों में सुचारू हो जायेगी ।तब भी हम जनता को ओनलाइन आवेदन के बाद सिलेंडर की आपूर्ति करने का पुरा प्रयास कर रहे हैं ।कल बगापानी भी एक गाड़ी जायेगी लगातार प्रयास कर रहे हैं ।


गैस आपूर्ति होटलों में ज्यादा होने से जनता को सिलेंडर नहीं मिलने का स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है‌ साथ ही स्थानीय महिला हीरा देवी कहना है कि पिछले 2 दिन से सिलेंडर के लिए आई हूं लेकिन उन्हें गैस नही मिल पाई है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड