Connect with us

उत्तराखंड के बन रहे सैन्य धाम का भूमि पूजन, शहीदों के परिवारों का शौर्य सम्मान-राजनाथ सिंह

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के बन रहे सैन्य धाम का भूमि पूजन, शहीदों के परिवारों का शौर्य सम्मान-राजनाथ सिंह

देहरादून– केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुनियाल गांव, देहरादून में लगभग ₹63 करोड़ की लागत से बने रहे भव्य सैन्य धाम का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर शहीद सम्मान यात्रा का विधिवत समापन भी किया गया। इस दौरान ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह के निधन की जानकारी मिलने पर 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वीर शहीदों के परिजनों को शौर्य सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारी सांस्कृतिक परम्परा है कि जो देश के लिए अपनी जिंदगी न्यौछावर करते हैं, उनको देवतुल्य माना जाता है। उत्तराखण्ड, देवभूमि, तपोभूमि, वीरता और पराक्रम की भूमि है। उन्होंने उत्तराखण्ड में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी न केवल धाकड़ बल्लेबाज हैं बल्कि तेज तर्रार गेंदबाज भी हैं। प्रदेश में बड़े पैमाने पर विकास के कार्य हुए हैं। उनके नेतृत्व में 2024 में उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनेगा।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनरल बिपिन रावत जी का स्मरण करते हुए कहा कि वे अपनी अंतिम सांस तक देश के लिये समर्पित थे। उन्होंने कहा कि जनरल रावत के उत्तराखण्ड को लेकर कुछ सपने थे, जिन्हें राज्य सरकार पूरा करने के लिये तत्पर है।


मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में देश की सेना का मान बढा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरे मनोयोग से सैन्य धाम का निर्माण कर रही है। भव्य सैन्य धाम युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करेगा।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड