Connect with us

“शैलेश मटियानी पुरस्कार” प्रदेश के 17 शिक्षको को 5 सितम्बर को राज्यपाल के हाथों मिलेगा पुरस्कार

उत्तराखण्ड

“शैलेश मटियानी पुरस्कार” प्रदेश के 17 शिक्षको को 5 सितम्बर को राज्यपाल के हाथों मिलेगा पुरस्कार

देहरादून– शिक्षक दिवस (पांच सितंबर) पर राजभवन में 17 शिक्षकों को शैलेश मटियानी

राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसमें प्रारंभिक शिक्षा के 10, माध्यमिक के छह और प्रशिक्षण संस्थान से एक शिक्षक को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) पुरस्कृत करेंगे।माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के मुताबिक पुरस्कार की घोषणा इस साल फरवरी में की गई थी। जिसमें प्रारंभिक शिक्षा में पौड़ी जिले से आशा बुडाकोटी, उत्तरकाशी से संजय कुमार कुकसाल, दून से ऊषा गौड़, हरिद्वार से संजय कुमार, टिहरी से उत्तम सिंह राणा, चंपावत से रवीश चंद्र पंचौली, बागेश्वर से सुरेश चंद्र सती, पिथौरागढ़ से गंगा आर्य एवं नैनीताल से डॉ. आशा बिष्ट को सम्मानित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा में उत्तरकाशी से लोकेंद्रपाल सिंह, दून से संजय कुमार, पिथौरागढ़ से दमयंती चंद, बागेश्वर से त्रिभुवन चंद, अल्मोड़ा से डॉ. प्रभाकर जोशी, यूएसनगर से निर्मल कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा डायट बागेश्वर के प्रवक्ता डॉ. शैलेंद्र सिंह धपोला को सम्मानित किया जाएगा।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page