Connect with us

सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा।

उत्तराखण्ड

सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा।

पिथौरागढ़– पेयजल, स्वच्छता,ग्रामीण निर्माण विभाग एवं जनगणना मंत्री विशन सिंह चुफाल ने कलक्ट्रेट परिसर से स्वच्छता जागृति अभियान के अंतर्गत सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें वर्ष भर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, इसी के अंतर्गत आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु एक रथ यात्रा को प्रारंभ किया जा रहा है जो जनपद के सभी न्याय पंचायत व गांवों तक जाकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देगा। साथ ही इस अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का भी आयोजन कर आम जन मानस को ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी जाएगी। माननीय पेयजल मंत्री ने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों तक यह रथ जाकर स्वच्छ्ता के प्रति लोगों को जागरूक करें।
इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने अवगत कराया कि सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा आगामी 2 अक्टूबर तक पूरे जिले में जाकर आम जन को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के साथ ही ठोस कूड़े को ग्राम सभा से मुक्त करने,तरल कूड़े के उचित प्रबंधन एवं प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित कर उसके निस्तारण के सम्बंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका पिथौरागढ़ राजेन्द्र रावत,मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल,पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा,जिला विकास अधिकारी/परियोजना प्रबंधक स्वजल गोपाल गिरी,उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ पंकज जोशी, युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ध्रुव डोगरा, सीएओ मोहन लाल वर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी समेत नेहरू युवा केन्द्र के वालिंटियर तथा अन्य उपस्थित रहे।

 
Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page