Connect with us

दुःखद,उत्तराखंड धारचूला का जवान सिक्किम सड्क हादसे में शहीद

उत्तराखण्ड

दुःखद,उत्तराखंड धारचूला का जवान सिक्किम सड्क हादसे में शहीद

सिक्किम के जेमा में हुए दुखद सड़क हादसे में 16 जवानों की मौत हुई, जिनमें उत्तराखंड पिथौरागढ़ धारचूला का भी 1 जवान शहीद हुआ है।

शहीद रविंद्र सिंह थापा पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला के रहने वाले रवींद्र सिंह के परिवार में पत्नी कमला देवी, एक बेटा पीयूष (10) और एक बेटी इशिका (3) हैं।

यह भी पढ़ें -  हिमालय में 'खास' जातीयता की पीड़ा और कहानियों का प्रयास-कलविष्ट खसिया कुलदेवता

रवींद्र सिंह के बड़े भाई लोकेंद्र भी सेना में है जबकि छोटे भाई दशरथ थापा लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं।

शहीद का परिवार वर्तमान में पंचायत घर क्षेत्र रामपुर रोड हल्द्वानी में रहता है। रविंद्र सिंह थापा के शहीद होने की खबर मिलने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page