Connect with us

स्मैक के सौदागर,पुलिस गिरफ्त में,17.8 ग्राम स्मैक के साथ 4 युवक गिरफ्तार, 2 मोटर साईकिल सीज ।

उत्तराखण्ड

स्मैक के सौदागर,पुलिस गिरफ्त में,17.8 ग्राम स्मैक के साथ 4 युवक गिरफ्तार, 2 मोटर साईकिल सीज ।

पिथौरागढ़नशे के सौदागरों के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है।चौकी घाट पुलिस व एसओजी टीम ने 17.8 ग्राम स्मैक के साथ 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कर 02 मोटर साईकिल सीज किये है। पुलिसअधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है एसओजी प्रभारी उ0नि0 प्रकाश पाण्डे व प्रभारी चौकी घाट उ0नि0 अनिल कुमार के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस टीम द्वारा घाट चौकी बैरियर पर संयुक्त रूप से चैकिंग करते हुए चम्पावत की ओर से आ रहे दो मोटर साईकिलों में सवार 4 युवकों शाश्वत ओझा ,शुभम राज गौरव कुमार टम्टा,अंकित सिंह को रोककर चैक किया गया जिनके पास शाश्वत ओझा के हैल्मेट के अन्दर से लगभग 5.8 ग्राम, शुभम राज के हैल्मेट के अन्दर से लगभग 5.5 ग्राम, गौरव कुमार टम्टा के हैल्मेट से लगभग 3.9 ग्राम व अंकित सिंह के हैल्मेट से 2.6 ग्राम, कुल 17.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई । पुलिस टीम द्वारा चारों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/21/60 NDPS एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह उपरोक्त बुलेट मोटरसाईकिल टैक्सी नम्बर की THE 360 Hill Rider Galaxy पिथौरागढ़ से दिनांक 04.05.2022 को किराये पर लेकर गये थे तथा स्मैक को नानकमत्ता से पिथौरागढ़ में बेचने के लिये ला रहे थे । उपरोक्त मोटर साईकिलों को सीज कर कब्जे में लिया गया । अभियुक्तगणों से स्मैक के सौदागरों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page