उत्तराखण्ड
धारचूला के जुम्मा में बारिश से तबाही, 8 लापता, 1 महिला घायल, 3 शव बरामद, बचाव व राहत अभियान जारी।
पिथौरागढ़– देर रात पूरे इलाके में हो रही भारी बारिश के कारण धारचूला के ग्राम जुम्मा में 3 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा कुछ मकान खतरे की जद में आ गए हैं। प्रारंभिक सूचना अनुसार एक महिला घायल तथा 2 लापता बताए जा रहे हैं।
घटना क्षेत्र में पुलिस, एसडीआरएफ रवाना हो गई है तथा एनडीआरएफ जा रही है।
उक्त घटना के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आई आर एस के अधिकारियों के साथ बैठक के रेस्क्यू अभियान के लिए SDRF और NDRF की टीमो को मौके को रवाना कर दिया है।