Connect with us

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच

खेल और मनोरंजन

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच

न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। बीसीसीआई ने ट्विटर पर कन्फर्म करते हुए इसका ऐलान किया।

बीसीसीआई ने रवि शास्त्री के स्थान पर अगले हेड कोच की नियुक्ति के लिए 26 अक्टूबर को हेड कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। शास्त्री का कार्यकाल मौजूदा आईसीसी टी 20 विश्व कप के बाद से समाप्त हो रहा है। बीसीसीआई ने कहा कि बोर्ड शास्त्री (पूर्व टीम निदेशक और मुख्य कोच), भरत अरुण (गेंदबाजी कोच), आर श्रीधर (फील्डिंग कोच) और विक्रम राठौर (बल्लेबाजी कोच) को उनके सफल कार्यकाल के लिए बधाई देता है। शास्त्री के नेतृत्व में, भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत टेस्ट में नंबर वन बना और इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा। 

सुलक्षणा नाइक और आरपी सिंह की क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया (सीनियर पुरुष टीम) का मुख्य कोच नियुक्त किया। भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज से कार्यभार संभालेंगे।

Continue Reading

More in खेल और मनोरंजन

Trending News

Follow Facebook Page