Connect with us

उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड देगा प्रोत्साहन राशि।

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड देगा प्रोत्साहन राशि।

देहरादून– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमालय दिवस पर आयोजित वेबिनार में प्रतिभाग करने के दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए निजी प्रयोग में लाये जाने वाले प्रथम 5000 इलेक्ट्रिक दुपहिया और 1000 इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों की खरीद पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह धनराशि दुपहिया वाहनों के लिए वाहन के मूल्य का 10% अथवा ₹7500 और चार पहिया वाहनों के लिए वाहन के मूल्य का 5% अथवा ₹50,000 होगी। यह धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक व वित्तीय संस्थाओं/डीलर को उपलब्ध कराई जाएगी। इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग हेतु स्थापित किये जाने वाले प्रथम 250 चार्जिंग स्टेशन के विद्युत अधिभार को दो वर्षों तक के लिए घरेलू श्रेणी में रखा जाएगा। चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए औपचारिकता पूरी करने वाले समस्त व्यक्ति/संस्था अनुमन्य होंगे।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page