Connect with us

किसानों पर पीएम मोदी का बड़ा फैसला, कृषि कानून को वापस लिया

देश-विदेश

किसानों पर पीएम मोदी का बड़ा फैसला, कृषि कानून को वापस लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश पर्व के मौके पर देश को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया है। इस दौरान पीएम ने कहा कि गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिम के खास अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए और देशवासियों से यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानूनों का वापस लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर देंगे. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने आंदोलन पर बैठे लोगों को प्रकाश पर्व पर घर वापसी की अपील की है.

  • पशुपालकों को मछली पालन से जुड़े हमारे किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलना शुरु हो गया है. हमारी सरकार किसानों के हित में हर संभव कदम उठा रही है.
  • देश के कृषि जगत के हित में, गरीब के हित में, पूरी सत्यनिष्ठा से किसानों के लिए पूर्ण समर्पण भाव से कानून लेकर आई थी
  • बीते चार साल में एक लाख करोड़ से अधिक का मुआवजा किसान भाई बहनों को मिला है. छोटे किसानों, श्रमिकों तक बीमा और पेंशन को भी ले आए. किसानों के बैंक खातों में एक लाख 62 हजार ट्रांसफर किए, सीधे उनके खाते में. किसानों को उपज की सही कीमत मिले, इसके लिए अनेक कदम उठाए गए.
Continue Reading

More in देश-विदेश

Trending News

Follow Facebook Page