Connect with us

पिथौरागढ़ ब्रेकिंग- राजस्थान ब्रांड की 85 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ ब्रेकिंग- राजस्थान ब्रांड की 85 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

पिथौरागढ़– पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर राजस्थान से लाई जा रही 85 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ‌के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्करी में लिप्त वाहन को भी सीज कर दिया है। 

पनार चौकी बैरियर के पास पुलिस ने पिकप वाहन संख्या एसआर66 बी7075 को संदेह के आधार पर रोका। जिसमें 50-50 मार्का की 85पेटी अंग्रेजी शराब की पेटियां और छह बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने तस्करी में लिप्त प्रकाश यादव(35) उर्फ देवराज निवासी ग्राम रामबास तहसील, थाना मुण्डावर जिला अलवर राजस्थान और पवन यादव(32) निवासी ग्राम, पोस्ट काकरदोया थाना महरोड़ जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया। शराब पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी जावेद हसन, प्रभारी थानाध्यक्ष गंगोलीहाट एसआई दिनेश चंद्र सिंह, कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, बलवंत सिंह, राकेश सिंह बोहरा, नीरज चंद, चालक आन सिंह शामिल रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page