उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ प्लेटा के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत
पिथौरागढ़– धारचूला एनएच में आज सुबह सतगढ़ (कनालीछीना) से पिथौरागढ़ आ रही कार पलेटा के समीप अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कार सवार पिता पुत्र सहित तीन लोगों व्यक्तियों की मौत हो गई।
बुधवार सुबह नैनीपातल के पास स्कोर्पियो कार दुर्घटना होने के कुछ ही घंटे बाद ही पलेटा के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में सतगढ़ में ओ ईजा रेस्टोरेंट चलाने वाले हरीश कापड़ी और उनके पुत्र शुभम कापड़ी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। तीसरा मृतक धारचूला निवासी बताया जा रहा है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जाजर देवल पुलिस एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद खाई से शवों को सड़क तक लाया गया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में लाया जा रहा है। पिता पुत्र की मौत से पूरे गांव में शोक छाया है।