उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ निवासी आईटीबीपी जवान, भारत चीन बॉर्डर पर शहीद
पिथौरागढ़– आईटीबीपी का एक जवान भारत चीन बॉर्डर पर शहीद हो गया है। शहीद होने की सूचना मिलने के बाद ऐचोली स्थित उसके आवास पर कोहराम मचा हुआ है। शहीद का पार्थिव देह बुधवार तक पहुंचने की उम्मीद है। मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पिथौरागढ़ तहसील के रावलगांव जाखपुरान निवासी 24 वर्षीय रोहिताश बिष्ट पुत्र जितेंद्र सिंह बिष्ट 2021 में आइटीबीपी में भर्ती हुआ था। 21 अप्रैल 2022 को सेंट्रल कालेज अलवर राजस्थान से उसकी बेसिक ट्रैनिंग पूरी हुई थी। इस समय वह अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में आईटीबीपी की 9 वीं बटालियन में तैनात था। चार-पाच दिन पहले वह शार्ट रेंज पैट्रोलिंग के लिए निकला था। जहा उसका पैर फिसलने के बाद वह नदी में जा गिरा । लापता होने की सूचना आईटीबीपी के अधिकारियों ने परिजनों को दे दी थी। सोमवार को सेना व आईटीबीपी के जवानों द्वारा चलाये ये सर्च अभियान के बाद उसका शव मिल चुका है। शव मिलने की सूचना परिजनों को भी मिल चुकी है। मौत की सूचना मिलने के बाद एचोली स्थित उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं। घर में माता पिता और नानी का रो- रोकर बुरा हाल है। उसके पिता एचोली में ही दुकान चलाते थे। बेटे ने भर्ती होने के बाद अपने पिता से दुकान बंद कर आराम करने के लिए कहा। । ऐचोली में उनका नया भवन भी बन रहा है। परिवार का इकलौता बेटा शहीद होने गांव में भी सभी दुखी है। रोहितास परिवार का इकलोता बेटा था। उसकी एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। शहीद का शव शव बुधवार तक पिथौरागढ़ पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।