Connect with us

सेना में नौकरी लगाने के नाम पर एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, दो युवक गिरफ्तार

उत्तराखण्ड

सेना में नौकरी लगाने के नाम पर एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, दो युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़– सेना (एमईएस) में नोकरी लगाने के नाम पर 32 युवको से एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी पंजाब से हुई है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जिले में नैनी सैनी निवासी ललित सिंह बिष्ट व अन्य लोगों द्वारा एफ0एफ0यू0 शाखा एस0पी0 कार्यालय पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि विक्रम पठानिया (दीपक सरदार उधमपुर) द्वारा एक बिचौलिए से मिलकर, उनसे MES में नौकरी लगाने के नाम पर क्लर्क पद के लिये 5,50,000/- रू प्रति व्यक्ति के हिसाब से तथा स्टोरकीपर पद के लिये 3,60,000/- रू प्रति व्यक्ति के हिसाब से (32 लोगों से) लगभग 01 करोड़ 20 लाख रूपये की धोखाधड़ी की गयी है । तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में धारा 34/420 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । फाइनेन्सियल फ्राड यूनिट टीम और पुलिस ने विक्रम पठानिया व दीपक कुमार को पंजाब से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त दीपक कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह सेना में नायक के पद पर था, जो वहां से भाग गया था जिसे सेना द्वारा भगौड़ा घोषित कर 2018 में बर्खास्त कर दिया था । दूसरा आरोपी विक्रम पठानिया दुनेरा में सीएससी सेन्टर चलाता है । दोनों व्यक्ति स्थानीय लोगों में से किसी एक को विचौलिया बनाकर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को झांसे में लेकर ठगी का काम करने लगे। उक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा अन्य कई राज्यों में भी लोगों से धोखाधड़ी की है। दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है । पकड़े गए आरोपियों से दो मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, एक कार भी पुलिस ने बरामद की है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

उत्तराखण्ड

ऑपरेशन सिंदूर…

Follow Facebook Page