उत्तराखण्ड
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन पिथौरागढ़ की चारों विधानसभा में 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र किया जमा।
पिथौरागढ़– विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जिले की चारों विधानसभा में 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा कराए। चारों विधानसभा सीटों में 32 प्रत्याशी रण में हैं। जिसमें धारचूला विस सीट के लिए 8, डीडीहाट के लिए 10, पिथौरागढ में 7 तथा गंगोलीहाट से भी 7 प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
शुक्रवार को यहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश पुनेड़ा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कियाा। इसी सीट में बसपा के खुर्शीद अहमद व आजाद समाज पार्टी के कार्तिक टम्टा ने भी अपना नामांकन कराया। डीडीहाट विधानसभा में नामांकन के अंतिम दिन निर्दलीय किशन भंडारी ने अपना नामांकन कराया। उक्रांद प्रत्याशी गोविंद सिंह ने भी इसी सीट से अपना नामांकन पत्र आरओ अनुराग आर्या को दिया। डीडीहाट से निर्दलीय अनिल सिंह ने भी अपना नामांकन पत्र भरा। धारचूला में अंतिम दिन बसपा के गोविंद राम, यूकेडी के रमेश सिंह तथा निर्दलीय उम्मीदवार कैलाश सिंह ने नामांकन किया। इस विधानसभा के लिए कुल 8 प्रत्याशी मैदान में है। गंगोलीहाट में अंतिम दिन बसपा से रेखा तथा सपा से बलराम ने नामांकन जमा किया। अब 29 जनवरी को सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी। 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते है।