Connect with us

न्याय मित्र हेल्पलाइन का शुभारंभ

उत्तराखण्ड

न्याय मित्र हेल्पलाइन का शुभारंभ

देहरादून- डिजिटल प्लेटफॉर्म, जिसमें न्याय मित्र पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन शामिल हैं, के माध्यम से उत्तराखंड के नागरिक मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकेंगे और अपने मामले स्थायी लोक अदालतों में दर्ज करा सकेंगे।

इस सेवा का आज मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय / मुख्य संरक्षक के कर कमलों से वरिष्ठ न्यायाधीश / कार्यकारी अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल, विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी, मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी की गरिमामयी उपस्थिति में न्याय मित्र हेल्पलाइन का विधिवत उद्घाटन किया गया।

यह भी पढ़ें -  सरलीकरण, संतुष्टि एवं समाधान के साथ अंतिम छोड़ पर खड़े व्यक्ति तक पहुचेंगी योजनाएं- विनोद गोस्वामी, डीएम पिथौरागढ़

उक्त पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन का निर्माण मुख्य सचिव के निर्देशन में आई०टी०डी०ए० की सहायता से तैयार किया जा रहा है और अगले दो माह में पूर्ण रूप से जनमानस के उपयोग के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा।

न्याय मित्र हेल्पलाइन के माध्यम से, नागरिक न केवल कानूनी मामलों में सहायता प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित शिकायतें भी इस पोर्टल के जरिए दर्ज कर सकेंगे। इन शिकायतों को त्वरित समाधान हेतु सी०एम० हेल्पलाइन पोर्टल पर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 जिलाधिकारी बदले।

यह पहल उत्तराखंड के नागरिकों को न्याय और प्रशासन के और करीब लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो राज्य की डिजिटल सशक्तिकरण और सार्वजनिक सेवा में पारदर्शिता की दिशा में एक अहम योगदान देगा। इसके माध्यम से नागरिकों को त्वरित और प्रभावी सहायता प्राप्त होगी, जो उत्तराखंड को एक न्यायपूर्ण और उत्तरदायी राज्य बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

यह भी पढ़ें -  नवागंतुक जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गिरि गोस्वामी ने किया कार्यभार ग्रहण

इस अवसर समस्त जनपदों से जिला न्यायाधीश, निदेशक आई०टी०डी०ए० नितिका खंडेलवाल, और राज्य नोडल अधिकारी, सी०एम० पोर्टल, आरती बलोदी भी उपस्थित रहीं

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page