उत्तराखण्ड
खबर काम की- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)कॉन्स्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल
सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में बंपर भर्ती निकली है। ये भर्ती पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए 9000 से अधिक कॉन्स्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) पदों पर निकाली गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.crpf.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2023 है।
इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा, PST और PET, ट्रेड टेस्ट, DV और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. CRPF Constable Notification 2023 के तहत आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा आवेदन करने लाले अभ्यर्थियों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1 से 13 जुलाई, 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 जून को जारी किए जाएंगे। लिखित परीक्षा के अलावा, भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा भी शामिल है।