Connect with us

नए भारत के नए कानून, जिनका उद्देश्य दण्ड देना नहीं, न्याय देना है

उत्तराखण्ड

नए भारत के नए कानून, जिनका उद्देश्य दण्ड देना नहीं, न्याय देना है

आज से देशभर में लागू हुए तीन नये आपराधिक कानून।

नए आपराधिक कानूनों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु पिथौरागढ़ पुलिस ने वृहद स्तर पर चलाया जनजागरुकता अभियान।

जन सम्मेलन, गोष्ठी, रैली व पोस्टर वितरण आदि के माध्यम से आमजन को नए कानूनों के सम्बन्ध में दी गई विस्तृत जानकारी।

पिथौरागढ़- पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा स्वयं थाना जाजरदेवल एवं नगरपालिका सभागार में आमजन के साथ गोष्ठी आयोजित कर सभी को नए कानूनों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए किया जागरुक।

               आज एक  जुलाई 2024 से सम्पूर्ण भारतवर्ष में तीन नए आपराधिक कानूनों, क्रमश: *भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम- 2023 (BSA)*, को लागू कर दिया गया है। इन कानूनों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए एफआईआर से लेकर कोर्ट के फैसले तक को समय सीमा में बांधा गया है।
             उक्त नए कानूनों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव की अध्यक्षता में क्रमश: थाना जाजरदेवल एवं नगरपालिका सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, स्थानीय महिलाएं, सीएलजी मेंबर, पुलिस पेंशनर, आर्मी पेंशनर, व्यापार संघ पदाधिकारी, युवा एवं छात्र, शैक्षणिक संस्थानों के सदस्य, स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी के सदस्य, ग्राम चौकीदार आदि मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी उपस्थित लोगों को तीनों नए कानूनों की प्रमुख विशेषताओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित प्रमुख प्राविधानों, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा घर बैठे ई-एफ0आई0आर0 दर्ज कराने को लेकर सभी को जागरुक किया गया। सभी को बताया गया कि नए कानून में आमजन के हितों तथा अपराधियों के लिए कड़े प्राविधान किये गये हैं, नागरिकों के अधिकारों को सर्वोपरि रखते हुए महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गयी है। नये कानूनों में सम्मिलित नई धाराओं व सजा के प्राविधानों से भी अवगत कराया गया। इन नये कानूनों में न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता, त्वरित न्याय एवं निष्पक्षता सुनिश्चित की गई है। इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।   
              इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत सम्भ्रांत व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय महिलाओं, सीएलजी मेंबर, पुलिस पेंशनर, आर्मी पेंशनर, व्यापार संघ पदाधिकारी, युवा एवं छात्र, शैक्षणिक संस्थानों के सदस्य, स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी के सदस्यों, ग्राम प्रधान, ग्राम चौकीदारों आदि के साथ गोष्ठी आयोजित कर नए कानूनों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा गोष्ठी में उपस्थित जनता द्वारा उठाए गए सवालों व उनकी संकाओं का समुचित जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया। गोष्ठी में उपस्थित जनता से अपील की गई कि इन नए प्राविधानों के सम्बंध में अन्य लोगों को भी जानकारी देकर जागरुक कराएंगे । गोष्ठी में उपस्थित लोगों द्वारा पुराने कानूनों में किये गए संसोधनों की सराहना की गई तथा इसे एक नई पहल बताया गया। गोष्टी का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। 
                इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा जनजागरुकता के लिए पोस्टर-बैनर, लाउडस्पीकर व रैली आदि के माध्यम से आमजन को नए कानून की जानकारी देकर जागरुक किया गया व नए कानूनों से सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरित किये गए।
Continue Reading

More in उत्तराखण्ड