उत्तराखण्ड
18 करोड़ की लागत से बनेगा नगर निगम पिथौरागढ़ का नया भवन
पिथौरागढ़ – नगर पालिका को हाल ही में नगर निगम का दर्जा दिया गया है। पालिका के समय से ही जगह की कमी को देखते हुए नए भवन की कवायद चल रही है। इसके लिए नगर पालिका ने डीपीआर तैयार की थी, जिस पर शासन स्तर से आपत्ति लग गई थी, जिससे भवन निर्माण का मामला लटक गया था। वापस आई डीपीआर में नगर पालिका ने आपत्तियों को दूर कर अब नई डीपीआर शासन को भेज दी है। नई डीपीआर 18 करोड़ की लागत की है। जिसे जल्द स्वीकृति मिल जाने की उम्मीद है। नया भवन पालिका परिसर के अगले हिस्से में बने पुराने भवन के स्थान पर बनेगा। अंडरग्राउंड पार्किंग की होगी व्यवस्था
नगर में पार्किंग स्थलों की कमी को देखते हुए नगर निगम के नए भवन में अंडरग्राउंड पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। पार्किंग के साथ तीन मंजिला भवन बनाया जाएगा। समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए एक हाल और अधिकारियों- कर्मचारियों के बैठने के लिए कक्ष बनाए जाएंगे। नया भवन तैयार हो जान के बाद कर्मचारियों के लिए जगह की कमी नहीं रहेगी। बीते रोज जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने नगर निगम परिसर का निरीक्षण कर नए भवन के लिए चल रही कार्रवाई की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी का कहना है कि डीपीआर में लगी आपत्तियों को दूर कर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। नई डीपीआर 18 करोड़ की लागत की है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
राजदेव जायसी, ईओ, पिथौरागढ़