उत्तराखण्ड
मेरा विद्यालय मेरा गौरव – प्रवेश पखवाड़ा।
पिथौरागढ़– मेरा विद्यालय मेरा गौरव के साथ प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के प्रत्येक छात्र-छात्रा को उचित शिक्षा प्राप्त हो सकें। जिसको लेकर विद्यालयों में प्रवेश पखवाड़ा व नवीन छात्र-छात्राओं का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं जिसमें बी0एल0एस0रा0बा0इ0का0ऐंचोली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती चन्द्रा प्रकाश पन्त जी रही। जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाते हुए इस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। विधायक एक शिक्षिका रही है ऐसे में उन्होंने विद्यालय के महत्व और शिक्षण कार्यों पर भी विद्यालय परिवार का मार्ग दर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को आवाजाही की सुविधा हेतु साइकिल वितरण के लिए चैक दिए गए। माननीय विधायक श्रीमती चन्द्रा प्रकाश पन्त जी ने विद्यालय परिवार को आधुनिक शिक्षा की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए विधायक निधि से कम्प्यूटर उपलब्ध कराये जाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि विद्यालय को कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए जा रहें है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्या जी व अध्यापिकाओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।