Connect with us

साऊथ अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट क्लीमनजारो को फतह करने निकले पर्वतारोही।

उत्तराखण्ड

साऊथ अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट क्लीमनजारो को फतह करने निकले पर्वतारोही।

पिथौरागढ़– Intrinsic Climbers & Explorers Pithoragarh संस्था के पर्वतारोही पिथौरागढ़ निवासी चंचल प्रसाद, कु0 नन्दा, साऊथ अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट क्लीमनजारो 5895 फीट ऊंची चोटी को फतह करने जा रहे हैं । आजपुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने पुलिस कार्यालय में पर्वतारोहियों के दल को फ्लैगऑफ करते हुए उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी गयी । Intrinsic Climbers & Explorers Pithoragarh . 22 वर्षों से ICE संस्था द्वारा साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है तथा युवाओं को इस खेल से जोड़कर प्रोत्साहित किया जा रहा है । इसके साथ ही बताया कि 7 महाद्वीपों की सबसे ऊँची चोटियों को फतह करने का अभियान चलाया जा रहा है । इसके पश्चात वह यूरोप की सबसे ऊँची चोटी को फतह करने की तैयारी में है ।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page