उत्तराखण्ड
साऊथ अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट क्लीमनजारो को फतह करने निकले पर्वतारोही।
पिथौरागढ़– Intrinsic Climbers & Explorers Pithoragarh संस्था के पर्वतारोही पिथौरागढ़ निवासी चंचल प्रसाद, कु0 नन्दा, साऊथ अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट क्लीमनजारो 5895 फीट ऊंची चोटी को फतह करने जा रहे हैं । आजपुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने पुलिस कार्यालय में पर्वतारोहियों के दल को फ्लैगऑफ करते हुए उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी गयी । Intrinsic Climbers & Explorers Pithoragarh . 22 वर्षों से ICE संस्था द्वारा साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है तथा युवाओं को इस खेल से जोड़कर प्रोत्साहित किया जा रहा है । इसके साथ ही बताया कि 7 महाद्वीपों की सबसे ऊँची चोटियों को फतह करने का अभियान चलाया जा रहा है । इसके पश्चात वह यूरोप की सबसे ऊँची चोटी को फतह करने की तैयारी में है ।