Connect with us

पूंजीगत बजट खर्च कर पाने में हुए फेल साबित हुए, राज्य के एक दर्जन से अधिक विभाग

उत्तराखण्ड

पूंजीगत बजट खर्च कर पाने में हुए फेल साबित हुए, राज्य के एक दर्जन से अधिक विभाग

देहरादून– राज्य के कुछ विभाग अभी भी पूंजीगत वय में फेल साबित हो रहे है।। शासन स्तर पर सभी विभागों से वर्ष 2023-24 के आय-व्ययक में प्रावधानित धनराशि के सापेक्ष बजट व्यय के सम्बन्ध में रिपोर्ट तलब गई है। शासन ने विभागों को मौजूदा आंकड़ों से विभागीय आंकड़ों का मिलान करने के निर्देश दिए है।। जिससे विभागो की।हकीकत का पता चल सके। राज्य सरकार भले ही बजट खर्ची को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रही है अब शासन द्वारा किए गए जवाब तलब से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि पूंजीगत बजट खर्च कर पाने में विभाग नाकाम ही साबित हो रहे है तो कुछ विभाग 100 प्रतिशत तक बजट खर्च करने मे भी अव्वल साबित हुए है । 1 अप्रैल 2023 से 21 अगस्त 2023 तक एक दर्जन से ज्यादा विभाग ऐसे है जिनके द्वारा पूंजीगत बजट खर्च करने मे कोई रुचि नहीं दिखाई गई।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page