Connect with us

आधी रात आया धामी सरकार का आदेश, 33 IAS और 24 पीसीएस का तबादला

उत्तराखण्ड

आधी रात आया धामी सरकार का आदेश, 33 IAS और 24 पीसीएस का तबादला

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने गुरुवार देर रात 31 आईएएस,एक आईएफएस, एक सचिवालय संवर्ग और 24 पीसीएस अफसरों के दायित्व में फेरबदल किया है।

देर रात संयुक्त सचिव कार्मिक राजेंद्र सिंह पतियाल ने यह आदेश किए हैं। सरकार ने चार जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए हैं। पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान का तबादला कर स्वाति भदौरिया को नया डीएम बनाया गया है।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से जलागम विभाग और मुख्य परियोजना निदेशक जलागम वापस ले लिया है,वहीं सचिव सचिन कुर्वे से पर्यटन एवं धर्मस्व तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद जबकि सचिव दिलीप जावलकर से सहकारिता वापस लिया है। जावलकर को जलागम निदेशक,ऑडिट,मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का अतिरिक्त दायित्व दिया है। सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सहकारिता का अतिरिक्त जिम्मा दिया है,जबकि सचिव पंकज कुमार पांडे से श्रम,उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष और चंद्रेश कुमार यादव से परियोजना निदेशक शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी का जिम्मा वापस ले लिया है। चंद्रेश को खाद्य आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।

सचिव वी षणमुगम से निदेशक ऑडिट और डॉक्टर आर राजेश कुमार से सिंचाई और लघु सिंचाई वापस ले लिया है। सचिव डॉक्टर नीरज खैरवाल से समाज कल्याण,आयुक्त समाज कल्याण,अध्यक्ष बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम वापस लेकर भाषा की जिम्मेदारी दी है। श्रीधर बाबू अद्दांकी को समाज कल्याण आयुक्त, बहुउद्देश्य वित्त विकास निगम, अध्यक्ष उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड अध्यक्ष का जिम्मा दिया है। वही सचिव धीराज गर्ब्याल से अल्प संख्यक कल्याण विभाग और अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ विकास निगम वापस ले लिया है। गर्ब्याल को पर्यटन एवं धर्मस्व, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़-देवत गांव में पत्थर गिरने की घटना जारी, ग्रामीणों के पुनर्वास की मांग की

सचिव युगल किशोर से भाषा और निदेशक स्वजल वापस लिया है और सिंचाई व लघु सिंचाई महकमा दिया है। आईएफएस पराग मधुकर से जलागम वापस लेकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी है। अपर सचिव सोनिका से सहकारिता नागरिक उड्डयन वापस ले लिया है, वहीं रंजना राजगुरु से ऊर्जा और निदेशक उरेडा वापस लेकर बाल विकास, महिला कल्याण और निदेशक आईसीडीएस का जिम्मा दिया है।

अपर सचिव आनंद स्वरूप से नियोजन हटा दिया है। अपर सचिव रीना जोशी से कार्मिक विभाग हटा दिया है और अपर सचिव राज्यपाल बनाया गया है वही हरिश्चंद्र कांडपाल को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। अपर सचिव मनुज गोयल को तकनीकी शिक्षा एनएचएम निदेशक की जिम्मेदारी दी है जबकि संजय कुमार को निदेशक सेवायोजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनसे दुग्ध विकास निदेशक वापस ले लिया गया है। हिमांशु खुराना से मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई वापस लिया है इसके साथ ही अभिषेक रोहिला से विद्यालय शिक्षा व महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा हटा दिया है और परियोजना निदेशक यूयू एसडीए का जिम्मा सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें -  सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु भाजपा पिथौरागढ़ की कार्यशाला संपन्न

सरकार ने चंपावत, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी भी बदल दिए हैं। मनीष कुमार चंपावत,प्रशांत कुमार आर्य उत्तरकाशी और प्रतीक जैन रुद्रप्रयाग के नए जिलाधिकारी होंगे। चंपावत के डीएम रहे नवनीत पांडे को अपर सचिव कार्मिक, उत्तरकाशी के डीएम रहे मेहरबान सिंह बिष्ट को ऊर्जा, सहकारिता और निदेशक उरेडा जबकि रुद्रप्रयाग के डीएम रहे सौरभ गहरवार को प्रबंध निदेशक सिडकुल की जिम्मेदारी दी है। पौड़ी के डीएम रहे आशीष चौहान को मुख्य कार्याधिकारी उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथाॅरिटी युकाडा और निदेशक खेल युवा कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके साथ ही अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी रहे दिवेश शासनी को इसी पद पर ऊधमसिंहनगर भेजा गया है, जबकि सचिवालय सेवा के श्याम सिंह से गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग हटाकर अपर सचिव सैनिक कल्याण की नई जिम्मेदारी दी है।

पीसीएस अधिकारी भरत लाल फिरमाल को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है। विप्रा त्रिवेदी से सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हटाकर उन्हें बाध्य प्रतिक्षा में रखा गया है। शिव कुमार बरनवाल को सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अतिरक्त प्रभार दिया गया है। रामजी शरण शर्मा से कुलसचिव उत्तराखंड आयुर्वेद विवि का प्रभार हटाकर उन्हें मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है।

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की आपदा राहत को लेकर की समीक्षा

अशोक कुमार जोशी को निदेशक दुग्ध विकास और निदेशक महिला डेरी की जिम्मेदारी दी गई है। प्रकाश चंद्र दुम्का को श्रमआयुक्त हल्द्वानी, सचिव भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड देहरादून की नई जिम्मेदारी दी गई है। प्यारे लाल शाह को नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार, रजा अब्बास को अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बनाया गया है। फिंचा राम को अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरिद्वार, शैलेंद्र सिंह नेगी अपर जिलाधिकारी नैनीताल तथा सक्षम प्राधिकारी भूमि अधिग्रहण नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है।

वैभव गुप्ता को संयुक्त निदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून, मुक्ता मिश्र को एडीएम उत्तरकाशी, दयानंद सरस्वती को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार तथा अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गोपाल राम बिनवाल को नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश, लक्ष्मीराज चौहान को महाप्रबंधक जीएमवीएन, देवेंद्र सिंह नेगी को डिप्टी कलक्टर हरिद्वार, तुषार सैनी को डिप्टी कलक्टर यूएसनगर, मोनिका को डिप्टी कलक्टर नैनीताल, जितेंद्र वर्मा को डिप्टी कलक्टर पिथौरागढ़, प्रेमलाल को डिप्टी कलक्टर देहरादून और नीलू चावला को डिप्टी कलक्टर टिहरी बनाया गया है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page