Connect with us

धामी कैबिनेट की बैठक, ये महत्वपूर्ण फैसले लिए गए

उत्तराखण्ड

धामी कैबिनेट की बैठक, ये महत्वपूर्ण फैसले लिए गए

देहरादून– धामी कैबिनेट की आज हुई बैठक के महत्वपूर्ण फैसले।

1- पर्यटन विभाग के पटेलनगर मुख्यालय में अब बिजनेस होटल बनेगा PPP मोड़ में होगा।

2:-जॉर्ज एवरेस्ट में एयरो स्पोर्ट्स गतिविधि को मंजूरी PPP

3:- परिवहन विभाग में नियमवाली में संशोधन

4 विद्यालय शिक्षा विभाग में 2364 पदों के फोर्थ क्लास के पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा

5:- नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के ढाँचा को मंजूरी 245 पद हुए स्वीकृत

यह भी पढ़ें -  हिमालय में 'खास' जातीयता की पीड़ा और कहानियों का प्रयास-कलविष्ट खसिया कुलदेवता

6 अंत्योदय को निशुक्ल 3 सिलेंडर देने और रिफिल करने के

फैसले को एक साल बढ़ाया गया

7: ग्राम पंचायत अधिकारियो के उधम सिंह नगर में बढ़ाये

गए पद

8 :- वित्त विभाग का मामला बचत विभाग के कर्मियों को कलेक्ट्रेट में समायोजित किया जाएगा

9:-वित्त विभाग में one time सटेलमेंट स्कीम को मंजूरी

GST का मामला

यह भी पढ़ें -  माणा हिमस्खलन हादसा, 50 श्रमिकों का रेस्क्यू, मुख्यमंत्री ने किया घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण

10 :- वित्त विभाग में केश मैनेजमेंट सेल बनाया गया 11 पदों

को मंजूरी

11 :- माल एवं सेवा कर अपिलीय अधिकर पीठ गठित करने की स्वीकृति मिली मंजूरी।

12:-अभी वर्तमान में भूमि खरीदने के नियम हैं अफोर्डबल हाउसिंग और खेल गतिविधियों को लाने के लिए अब नई नियमावली की मंजूरी अब ये खरीद सकेंगे जमीन

13 आढ़त बाजार के चौड़ीकरण को मंजूरी ब्रामनवाला में आढ़तियों को दी जाएगी जमीन, MDDA को निशुल्क में मिलेगी जमीन

यह भी पढ़ें -  आनंद बर्धन होंगे उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव

14 :- अब 50 बेड तक के अस्पतालों को क्लिनिकल एस्टेब्लिमेंट में शुल्क में छूट दी गई रजिस्ट्रेशन कराना होगा

15 :-मानसिक स्वास्थ्य देखरेख अधिनियम को मंजूरी अब मानक हुए तय, नशा मुक्ति केंद्र पर कसी जाएगी नकेल

16 :- कृषि एवं कृषि कल्याण विभाग सीएम प्राकृतिक कृषि योजना को मंजूरी

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page