उत्तराखण्ड
लोकसभा चुनाव-पुलिस व अर्द्धसैनिक बल (SSB)का फ्लैग मार्च
पिथौरागढ़– आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने हेतु किया गया जागरुक । आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर पिथौरागढ़ पुलिस, एस0एस0बी0 व स्थानीय अभिसूचना ईकाई द्वारा संयुक्त रूप से शहर क्षेत्रान्तर्गत बाजारों/ कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया ।
इस दौरान संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर लोगों को निर्भीक होकर किसी भी धर्म, वर्ग,जाति, समुदाय, भाषा अथवा अय किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, निष्पक्ष मतदान करने हेतु जागरूक किया गया । पुलिस द्वारा लोगों को मतदान के महत्व के बारे में समझाया गया तथा सभी को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया ।
मतदान केन्द्रों के आस पास होने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा मतदान में अराजकता का माहौल उत्पन्न करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध निवारक कार्यवाही की जा रही है।