Connect with us

पिथौरागढ़-वड्डा बाजार में घुसा तेंदुए मची दशहत

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़-वड्डा बाजार में घुसा तेंदुए मची दशहत

वड्डा बाजार क्षेत्र में घुसे तेंदुए से मची दशहत, जाजरदेवल पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने दिखाया साहस ।

पिथौरागढ़- आज एक तेंदुआ वड्डा बाजार क्षेत्र में घुस आया है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें -  हिमालय में 'खास' जातीयता की पीड़ा और कहानियों का प्रयास-कलविष्ट खसिया कुलदेवता

एसओ प्रकाश चंद पांडे और चौकी वड्डा प्रभारी उ0नि0आशीष रावत व वन विभाग की संयुक्त टीम ने बीएसएनएल ऑफिस के नीचे स्थित गोदाम में छिपे तेंदुए को सकुशल पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

   इस साहसिक कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस एवं वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय जनता द्वारा सराहना की गई है।
Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page