Connect with us

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना( अन्नोत्सव) का शुभारम्भ

उत्तराखण्ड

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना( अन्नोत्सव) का शुभारम्भ

पिथौरागढ़– आज पूरे प्रदेश में अन्नोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के समस्त जनपदों में कार्यक्रमों का आयोजन कर गरीब पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया। प्रदेश मुख्यालय देहरादून में अन्नोत्सव का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन सैनिक विश्राम गृह में किया गया, जिसका शुभारंभ संयुक्त रूप से विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत तथा अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण कई परिवारों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया था। सभी लोग भोजन प्राप्त कर सकें इस हेतु प्रधानमंत्री जी द्वारा विगत वर्ष प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारम्भ किया गया । कोविड-19 का संक्रमण इस वर्ष भी प्रभावी रहने के कारण इस वर्ष भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का प्रथम चरण माह मई 2021 से माह जून, 2021 के लिये प्रारम्भ किया गया। कोविड-19 का संक्रमण प्रभावी रहने पर पुनः इस भोजन के दूसरे चरण में माह जुलाई 2021 से माह नवम्बर 2021 तक योजना का विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आम जन की समस्या को देखते हुए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिले यह विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इस हेतु योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाय।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें इस कोरोना काल में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हुई,उन्हें सरकार द्वारा खाद्यान्न प्रदान कर सहायता प्रदान की जा रही है, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना की जानकारी मिल सके और वह इसका लाभ
ले सकें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह योजना संचालित की गई,जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने योजना के बारे में अवगत कराया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के पात्र लाभार्थियों (प्राथमिक परिवार व अन्त्योदय परिवार) को उनके
नियमित मासिक कोटे के अतिरिक्त 05 कि०ग्रा० खाद्यान्न (03 कि०ग्रा० गेहूं व 02 किलो चावल) प्रतिमाह प्रति यूनिट निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में ऐसे कुल 70767 परिवार हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से मासिक राशन प्राप्त करने की पात्रता के सम्बन्ध में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार, पूरे प्रदेश के साथ ही जनपद पिथौरागढ़ में भी अन्नोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस योजना के तहत सोमवार को शुभारंभ के अवसर पर कुछ पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न के थैले वितरित किए गए । अन्य लाभार्थियों को सस्ता गल्ला की दुकानों से उक्त बैग / थैले में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा जिस हेतु प्रत्येक परिवार को 01 बैग / थैला भी उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि पूर्ण पारदर्शिता, गुणवत्ता के साथ पात्र लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता द्वारा भी अपने संबोधन में योजना के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी चित्रा सिंह,पूर्ति निरीक्षक महेन्द्र सिंह ऐरी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page