Connect with us

पिथौरागढ़ की सड़कों की क्या है स्थिति जानें यहां

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ की सड़कों की क्या है स्थिति जानें यहां

पिथौरागढ़

खुले मार्ग-

  1. पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा जाने वाले यात्री दोपहिया व छोटे चौपहिया वाहन से वाया थल-उडियारी बैण्ड – बेरीनाग – राईआगर – सेराघाट होते हुए अल्मोड़ा जा सकते हैं । भारी वाहनों के चलने हेतु रोड खोलने का कार्य जारी है, जिसमें 1-2 दिन का समय लग सकता है ।
  2. गंगोलीहाट से अल्मोड़ा जाने वाले यात्री छोटे वाहनों से वाया पनार-दन्या होते हुए अल्मोड़ा जा सकते हैं । मकड़ाऊ के पास में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण भारी वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है ।
  3. पिथौरागढ़- टनकपुर हाईवे चल्थी और भरतोली के पास अवरुद्ध है जिसे ठीक होने में 2 से 3 दिन लग सकते हैं।
  4. पिथौरागढ़ से बागेश्वर जाने वाले यात्री वाया थल- चौकोड़ी- कांडा होते हुए बागेश्वर जा सकते हैं ।
  5. पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने वाले यात्री वाया थल-उडियारी बैण्ड – बेरीनाग – राईआगर – सेराघाट – अल्मोड़ा – रानीखेत – भतरौजखान- भौंनखाल- चमटाखाल- रामनगर होते हुए हल्द्वानी जा सकते हैं ।
यह भी पढ़ें -  यहां देव लोग रहते हैं, पवित्र कार्य में हम सब भागीदार हो रहे है-परम पूज्यनीय सर संघचालक डॉ मोहन भागवत

बंद मार्ग
पिथौरागढ – घाट मार्ग, दिल्ली बैण्ड के पास बंद।
दूनी-पनार गंगोलीहाट मार्ग, दूनी पर बंद
मुनस्यारी- जौलजीबी मार्ग, भदेली पर बंद।
धारचूला – पांगला, गुंजी मार्ग, मलघट पर बन्द।
तवाघाट- सोबला मार्ग, भिन्न-भिन्न जगहों पर बंद ।
पीपली- तालेश्वर स्थानीय रोड, जगह-जगह बन्द।
अत: सर्वसम्मानित को सूचित किया जाता है कि अपनी यात्रा प्रारम्भ करने से पहले जनपद पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर 112, 05964226651 व 9411112982 पर सम्पर्क कर रोड की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी कर लें ।

यह भी पढ़ें -  राजनाथ सिंह गुंजी में मनाएंगे जवानों के साथ दिवाली

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड