उत्तराखण्ड
जॉब्स ब्रेकिंग- उत्तराखंड पुलिस में 1521 आरक्षियों की भर्ती।
देहरादून– उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा आरक्षियों के 1521 रिक्त पदों की भर्ती हेतु उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन किया गया प्रेषित किया गया है। 27 सितम्बर को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस विभाग में आरक्षी संवर्ग के अन्तर्गत आरक्षीयों के सीधी भर्ती से जनपदीय पुलिस (पुरुष) के 785, व पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के 291 तथा फायरमैन पुरुष के 291 तथा महिलाओं के 133 पद अनुमन्य करते हुये कुल 445 पद, इस प्रकार कुल 1521 रिक्त पदों की भर्ती किये जाने के सम्बन्ध में अधियाचन अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग उत्तराखण्ड को प्रेषित किया गया है।
 
 
																						
 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									