Connect with us

जौलजीबी मेला कमेटी ने हडप लिए कलाकारों के हजारों रुपये, धरने में कलाकार

उत्तराखण्ड

जौलजीबी मेला कमेटी ने हडप लिए कलाकारों के हजारों रुपये, धरने में कलाकार

धारचूला– भारत नेपाल बॉडर पर स्तिथ जौलजीबी मेले में हुए स्टार नाइट कार्यक्रमों का भुगतान न होने से कलाकार परेशान आज से कलाकारों ने तहसील कार्यालय धारचूला में भुगतान को लेकर अनशन शुरू कर दिया है, आपको बता दें की काली व गौरी के संगम में लगने वाले ऐतिहासिक जौलजीबी मेले को सफल आयोजन बनाने के लिए जौलजीबी मेला कमेटी के द्वारा स्टार नाइट कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे बाहरी कलाकारों को भी बुलाया जाता है।जौलजीबी मेला को समापन हुए आज एक माह बीत जाने के बाद भी कलाकारों का भुगतान नही हुआ है, जो मेला कमेटी के लिए शर्म की बात है, भुगतान के लिए कलाकार आये दिन तहसील के चक्कर काट रहे है।जिनकी कोई सुनवाई तक नही हो रही हैं, कलाकारों का मेहनत का भुगतान न होने से आज नाराज कलाकारों द्वारा एसडीएम कार्यालय धारचूला में क्रमिक अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ा। अनशन पर बैठ कलाकारों का कहना है कि उनकी मांग शीध्र पूर्ण न होने तक अनशन जारी रहेगा।


इस दौरान हल्द्वानी के कलाकार पुष्कर महर ने बताया की उनके द्वारा जौलजीबी मेले के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम कराए जाते है,लेकिन नेपाल से आए कलाकारों का कार्यक्रम के समापन के बाद भुगतान हो जाता है, वहीं उत्तराखंड के कलाकारों का भुगतान समय पर नहीं हो पाता है ।इस दौरान अनशन पर बैठे कलाकारों का कहना है कि उनकी मांग शीघ्र पूर्ण नही होती है तो वह आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे,जिसकी जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी,

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page