उत्तराखण्ड
चीन बॉर्डर परआईटीबीपी जवान पोर्टर सहित लापता
पिथौरागढ़– मुनस्यारी से लगे चीन सीमा पर गश्त कर रहा आईटीबीपी का एक जवान पोर्टर सहित लापता हो गया। घटना के 24 घंटे बाद भी दोनों का कहीं सुराग नहीं लग सका है। आईटीबीपी के करीब 50 जवान दोनों लापता लोगों की खोजबीन में जुटे हुए हैं।
बिहार के रहने वाले अनिल राम आईटीबीपी में सिपाही हैं। बीते रोज शाम चार बजे के करीब वह पोर्टर देवेंद्र सिंह वल्थी हाल निवासी नैनासैम के साथ इनरलाइन के पास गश्त के लिए निकले। तब से दोनों का कहीं सुराग नहीं लग रहा है। जिस स्थान से दोनों के लापता होने की आशंका है, वहां 4 फीट तक बर्फ मौजूद है। रेस्क्यू अभियान मिलम और मलारी (जोशीमठ) की तरफ से चलाया जा रहा है।
मुनस्यारी के उप जिलाधिकारी श्रेष्ठ गुनसोला का कहना है कि आईटीबीपी के जवान और पोर्टर के लापता होने की सूचना मिली है। लापता लोगों की खोजबीन को सर्च अभियान चलाया जा रहा है।