उत्तराखण्ड
ईमानदारी बेमिसाल-ड्यूटी के दौरान एक तोले सोने का झुमका मिला, महिला को लौटाया
पिथौरागढ़ – मुख्यालय में नियुक्त यातायात कर्मी को मिला एक तोला सोने का झुमका, महिला को लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय।
पिथौरागढ़ मुख्यालय में गुप्ता तिराहे पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी कास्टेबल भरत कुमार को एक कान का सोने का झुमका गिरा हुआ मिला है । कास्टेबल ने ईमानदारी का परिचय देकर उक्त झुमका प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी को सौंपा । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त सम्बन्ध में सूचना प्रसारित की गयी । पिथौरागढ़ पुलिस के फेस बुक पेज में यह सूचना देखकर महेश चन्द्र जोशी निवासी सिलौनी, हाल खटीमा उद्ममसिंहनगर द्वारा बताया गया कि यह झुमका उनकी पत्नी का है जो एक तोले का है तथा बारात में जाते समय गिर गया था । दोनों पति- पत्नी यातायात चौकी पिथौरागढ़ पहुंचे । निरीक्षक यातायात द्वारा तस्दीक करने के बाद झुमका पति-पत्नी के सुपुर्द किया । दोनों पति पत्नी द्वारा कास्टेबल भरत की ईमानदारी की सराहना करते हुए पिथौरागढ़ पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया ।