उत्तराखण्ड
आपदा न्यूनीकरण को लेकर स्कूली बच्चों को दी गई जानकारी
पिथौरागढ़– अंतराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के पर जनपद के समस्त तहसीलों में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों में आपदा प्रबंधन, न्यूनीकरण आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
विभिन्न स्थानों में NDRF, SDRF,पुलिस , फायर विभाग द्वारा आपदा खोज एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई।राजकीय इंटर कालेज पीपलकोट में छात्र-छात्राओं को आपदा न्यूनीकरण के सम्बंध में जानकारी दी गई।
 
 
																						
 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									